आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
देवास महाविद्यालय के प्राचार्य ने टोंकखुर्द महाविद्यालय को फर्नीचर भेंट किया

देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, श्री कृष्णा जी राव पवार शासकीय पीजी महाविद्यालय देवास के प्राचार्य डॉ.एस.पी.एस राणा द्वारा शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द को छात्रहित में छात्रों हेतु फर्नीचर,अलमीरा व स्टॉफ चेयर प्रदान की गई। छात्र-छात्रों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों, महाविद्यालय परिवार एवं प्राचार्य डॉ.राजेन्द्र कुमार भेवंदिया ने इस अनुपम प्रोत्साहन, समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। अनोप सिंह सेन्धव, अध्यक्ष,जनभागीदारी समिति, शासकीय महाविद्यालय,टोंकखुर्द नें डॉ.राणा को धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के सहयोग से महाविद्यालय को विकास की गति प्रदान करेगे।
