आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

देवास में कांग्रेस का सियासी शक्ति प्रदर्शन……….! संगठन सृजन अभियान के तहत 13 से 16 जून तक गरजेंगे मुरारी मीणा, दिलीप गुर्जर, अजीत सिंह और रिंकी राजकुमारी पांचों विधानसभा में होगी सघन बैठकें और नेतृत्व चयन पर गहन मंथन

देवास। मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मचाने और कांग्रेस संगठन में नई जान फूंकने का बिगुल अब देवास जिले में बजने जा रहा है। 13 जून से 16 जून तक जिले की राजनीति कांग्रेस के तेज तर्रार नेताओं के प्रवास और बैठकों से गर्माई रहेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआयसीसी) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के निर्देशन में चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस हाईकमान ने देवास में जमीनी संगठन की समीक्षा और पुनर्गठन के लिए राजस्थान के दोसा से सांसद मुरारी लाल मीणा, पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर, संगठन के तेजतर्रार नेता अजीत सिंह और जमीनी पकड़ रखने वाली रिंकी राजकुमारी को भेजा है।
13 जून को देवास में संगठन का मेगा मंथन
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि 13 जून को सुबह 10 बजे सेन धर्मशाला में एक बड़ी बैठक का आयोजन होगा। इसमें देवास जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों से पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, लोकसभा और विधानसभा के प्रत्याशी एआयसीसी और पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष, मोर्चा संगठनों के प्रतिनिधि एवं जिला समन्वय समिति के सदस्य भाग लेंगे। जिसमें बातचीत का मुख्य एजेंडा होगा जिसमें संगठन की जमीनी ताकत का आंकलन, नेतृत्व परिवर्तन पर फीडबैक, ब्लॉक से लेकर जिला तक की संरचना का पुनर्मूल्यांकन, 2028 के मिशन की तैयारी की बुनियाद करना होगा । इसके साथ ही मीडिया की निगाहें भी रहेंगी टिकी और इसी दिन दोपहर 3 बजे उज्जैन रोड स्थित अमर मोहिनी गार्डन में नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें पत्रकारों से संगठनात्मक योजनाओं, क्षेत्रीय संतुलन और आगामी चुनावी रणनीतियों पर खुलकर बात की जाएगी।
विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर करेंगे शक्ति परीक्षण
14 जून, सुबह 10 बजे खातेगांव (साईं गार्डन, नेमावर रोड)
14 जून, दोपहर 2 बजे बागली (ग्राम पुंजापुरा, शिवरी धर्मशाला)
15 जून, सुबह 10 बजे सोनकच्छ (होटल रुद्र पैलेस, इंदौर-भोपाल रोड)
15 जून, दोपहर 2 बजे हाटपिपल्या (सिद्धिविनायक गार्डन, देवगढ़ रोड)
16 जून, सुबह 10 बजे देवास विधानसभा (अमर मोहिनी गार्डन)
हर विधानसभा में कांग्रेस नेताओं से लेकर पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और संभावित जिला अध्यक्ष दावेदारों तक से व्यक्तिगत बातचीत की जाएगी।
कौन होगा अगला जिला अध्यक्ष….?
संगठन सृजन अभियान का यह प्रवास केवल बैठक तक सीमित नहीं है, बल्कि जिला कांग्रेस की कमान किसे सौंपी जाए इस पर भी अब दिल्ली दरबार की नजरें टिकी हैं। वही जयसिंह ठाकुर, बन्टू गुर्जर, ज्ञानसिंह दरबार, डां सुरेश शर्मा जैसे संभावित दावेदारों के नामों पर मंथन होगा, फीडबैक लिया जाएगा और नेतृत्व चयन में कार्यकर्ताओं की राय को तरजीह दी जाएगी।
सियासी विश्लेषण की बात
देवास जिले में कांग्रेस हाईकमान का यह संगठनात्मक निरीक्षण कहीं न कहीं इस संकेत की ओर इशारा करता है कि पार्टी अब जमीनी कार्यकर्ताओं की ताकत के आधार पर 2028 की रणनीति बुनने जा रही है। नेतृत्व में बदलाव की सुगबुगाहट और अंदरूनी समीकरणों का खुलासा भी इसी अभियान के दौरान संभव है। अब देखना यह होगा कि कौन होगा देवास कांग्रेस का नया चेहरा, और किन चेहरों की संगठन से छुट्टी होगी।
16 जून को होगा समापन, मुरारी मीणा रवाना होंगे दोसा
16 जून दोपहर 2 बजे, देवास का यह हाई वोल्टेज संगठनात्मक दौरा समाप्त होगा और प्रतिनिधिमंडल पुन: दोसा के लिए रवाना हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...