आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

मां के भंडारे में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी-कैलाश विजयवर्गीयमां चामुंडा सेवा समिति ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री विजयवर्गीय को दिया निमंत्रण

देवास। मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा टेकरी रपट मार्ग के पास श्रद्धालुओं की सेवा में शारदीय नवरात्रि महापर्व पर 3 अक्टूबर से 24 घंटे नारायण सेवा में लगाए जाने वाले दिव्य भंडारा महाप्रसादी पंडाल की व्यापक स्तर पर तैयारी समिति पदाधिकारीयों द्वारा समाजसेवियों के सहयोग से की गई है। समिति पदाधिकारीयों द्वारा विशाल भंडारा एवं शारदीय नवरात्रि महापर्व को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को निमंत्रण पत्र देकर संत पूर्णानंदजी महाराज के सानिध्य में शाल, श्रीफल मां की चुन्नी ओढ़ाकर पुष्मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मां चामुंडा पहाड़ी पर मा तुलजा भवानी व माँ चामुंडा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में विशाल भंडारे महाप्रसादी में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की पूरी टीम दिन-रात लगी हुई है। इस अवसर पर मां चामुंडा सेवा समिति पदाधिकारी समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया, नरेंद्र मिश्रा, उम्मेद सिंह राठौड़, परमानंद द्विवेदी, अभिषेक अवस्थी, भगवान सिंह चावड़ा, इंदर सिंह गौड़, शशिकांत गुप्ता, शिवनारायण पाठक, सुशील शिंदे सहित पदाधिकारीयों ने श्री विजयवर्गीय का स्वागत किया। श्री विजयवर्गीय द्वारा सभी समिति पदाधिकारीयों को शारदीय नवरात्रि महापर्व की शुभकामनाएं व्यक्त की गई।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...