देवास में मल्हार स्मृति उद्यान में छेडख़ानी और चाकूबाजी की घटना से सनसनी,आठ आरोपियों पर मामला दर्ज, एक फरार भी गिरफ्तार, घटना स्थल पर कराई गई मौका-मुआवना कार्यवाही

देवास। शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में से एक मल्हार स्मृति उद्यान रविवार को उस वक्त अचानक चर्चा में आ गया, जब वहां सैर-सपाटे के लिए पहुंची लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई। मामला तब और गंभीर हो गया जब पीडि़त लड़कियों के भाइयों द्वारा समझाइश देने के प्रयास के दौरान आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया।
छेडख़ानी से शुरू हुई बात, चाकूबाजी पर खत्म
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम के समय जब कुछ लड़कियाँ मल्हार स्मृति उद्यान में घूमने पहुंची थीं, तभी कुछ युवकों ने उनके साथ अश्लील हरकतें कीं और छींटाकशी करने लगे। लड़कियों ने तत्काल इस घटना की जानकारी अपने भाइयों को दी। जब फरियादी का भाई समझाने की कोशिश कर रहा था, तभी विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे फरियादी का भाई घायल हो गया।
आठ आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज एक फरार भी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और गार्उन के आासपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपीयो को पकड़ा गया। वही रविवार देर रात आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से छह आरोपी नाबालिग हैं जबकि दो बालिक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को एक फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
घटना स्थल पर कराई गई मौका-मुआवना कार्यवाही
सोमवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को साथ लेकर मल्हार स्मृति उद्यान पहुंचकर मौके पर घटना की पुनरावृत्ति (मौका-मुआवना) करवाई। इस दौरान पुलिस ने घटनाक्रम की बारीकी से जांच की और अन्य आरोपियों की भूमिका की पुष्टि करने का प्रयास किया।
शहर में रोष का माहौल, अभिभावकों में चिंता
इस घटना से पूरे शहर में आक्रोश का माहौल है। खासतौर पर अभिभावकों में चिंता का माहौल है कि यदि सार्वजनिक स्थलों पर भी बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं तो प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल उठना स्वाभाविक है। घटना के बाद मल्हार स्मृति उद्यान की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

