आपका शहरइंदौरउज्जैनक्राइमदेवासप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

देवास में मासूमों पर दरिंदगी: मल्हार स्मृति पार्क में बच्चियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर चाकू से हमला; एक घायल, SP के निर्देश पर 7 गिरफ़्तार, 8 पर FIR दर्ज

देवास :- देवास के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मल्हार स्मृति पार्क में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब पार्क में खेलने गए छोटे बच्चों और बच्चियों से एक ही समुदाय के कुछ लड़कों ने मारपीट कर दी। बच्चियों के साथ पहले छेड़छाड़ की गई और जब उन्होंने अपने भाइयों को बताया, तो कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया।
हमले में एक बच्चे पर चाकू से वार किया गया, जिससे वह घायल हो गया। इस घटना की जानकारी जब परिजनों ने पुलिस को दी, तो मामला सीधे पुलिस अधीक्षक (SP) तक पहुँचा। वही सत्तापक्ष नेता मनीष सेन सहित हिन्दू संगठनों के लोगों ने आधी रात में थाने पहुंचकर नाराजगी जाहिर करते हुए CSP दिशेष अग्रवाल, टीआई श्यामचंद्र शर्मा से घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। वही SP पुनीद गेहलोद के सख़्त निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की गई। सीएसपी ओर नाहर दरवाजा पुलिस की मौजूदगी में रात में ही पार्क और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आधी रात में घटना करने वालो के घर-घर दबिश देकर घटना में शामिल लड़कों को पकड़ा गया। इस मामले में 8 लड़कों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। इनमें से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 1 की तलाश जारी है।
पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) धाराएं 74, 109, 115(2), 118(2), 351(3), 190, 191(2), 191(3) लगाई गई है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस ने एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...