देवास में रहस्यमय परिस्थितियों में युवक की मौत, शव बालाजी ग्रीन्स पार्क में मिलाजेब से मिला सुसाइड नोट, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच

देवास। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेढकी रोड स्थित बालाजी ग्रीन्स पार्क में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विनोद वर्मा (उम्र 42 वर्ष), निवासी आनंद पार्क कॉलोनी के रूप में हुई है। विनोद रविवार सुबह घर से टहलने निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। सोमवार सुबह स्थानीय रहवासियों ने पार्क में शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने शव की शिनाख्त की। परिजनों का आरोप है कि विनोद की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। उनका कहना है कि आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन मृतक किसी भी कैमरे में नहीं दिखा, जिससे संदेह होता है कि उसे जानबूझकर कैमरों से बचाकर पार्क तक लाया गया होगा।
कपड़े प्रेस करने का करता था काम
विनोद वर्मा पेशे से प्रेसमैन था और सिविल लाइन थाना परिसर के पास ही उसकी कपड़े प्रेस करने की दुकान थी। वह दो बेटियों का पिता था। परिजनों ने बताया कि विनोद का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था, ऐसे में उसकी इस तरह संदिग्ध हालात में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
जेब से मिला सुसाइड नोट, पुलिस को संदेह
शव की तलाशी के दौरान पुलिस को विनोद की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है,जिसमें लिखा गया है कि मुझो कैसर जैसेी बिमारी हो गई है वही परिजनों का आरोप है कि इस सुसाईड नोट में हैंडराईटिंगविनोद की नही है। वही पुलिस का कहना है कि नोट की हैंडराइटिंग और उसमें लिखी बातों की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और शव व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार
शव को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल, सुसाइड नोट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
परिजनों की मांग हो निष्पक्ष जांच
विनोद के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष और गहराई से जांच की जाए ताकि यदि यह हत्या है तो दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।

