देवास में संगीत प्रेमियों के लिए वॉइस ऑफ देवास ऑडिशन का शुभारंभ,पहले दिन 150 से अधिक प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

देवास। शहर के संगीत प्रेमियों के लिए आयोजित ‘वॉइस ऑफ देवास’ ऑडिशन का पहला दिन शुक्रवार 25 जुलाई को उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन आवास नगर स्थित चामुंडा पैलेस में किया गया, जहां देवास सहित मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से आए 150 से अधिक गायकों ने अपनी सुरों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन निर्देशक मुस्कान राठौर और अध्यक्ष बंटी मंगरोलिया की देखरेख में किया गया। प्रतिभागियों को मंच पर अपनी पसंद के गीत गाने का अवसर मिला, जहां निर्णायकों ने स्वर, लय, ताल और भाव-प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभा का मूल्यांकन किया। पूरे आयोजन में पारदर्शिता बनाए रखते हुए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया गया। ऑडिशन के पहले दिन के सफल समापन के बाद आयोजकों ने बताया कि शनिवार 26 जुलाई को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान इंडियन आइडल फेम निखिल तिवारी और देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।
फाइनल राउंड में विजेता कलाकारों को ‘वॉइस ऑफ देवास’ के फर्स्ट, सेकंड एवं एनिवर्सरी विशेष सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी प्रतिभागियों और आमंत्रित अतिथियों को जिला स्टोर की ओर से गिफ्ट कूपन प्रदान किए गए, जिससे कार्यक्रम में विशेष उत्साह देखने को मिला। श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य देवास सहित आसपास के क्षेत्रों की छुपी हुई संगीत प्रतिभाओं को एक मंच देना है, जिससे वे आगे चलकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमियों की मौजूदगी रही। आयोजकों ने देवास वासियों से अपील की है कि वे शनिवार को आयोजित समापन समारोह में उपस्थित होकर युवा कलाकारों का हौसला बढ़ाएं और इस संगीत महोत्सव को यादगार बनाएं।


