आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

देवास वेयरहाउस आनर्स एसोसिएशन ने लंबित किराये भुगतान के लिए मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन 

देवास। देवास वेयरहाउस आनर्स एसोसिएशन ने निजी गोदाम में भंडारित स्कंधों के लंबित किराये के भुगतान के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि हम भारत सरकार की ग्रामीण भण्डारण योजना के तहत ऋण प्राप्त कर 8000 गोदामों का निर्माण एवं संचालन लगभग 8000 करोड़ रूपये निवेश कर मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एण्ड लाजिस्टिक कार्पोरेशन को किराये से देकर सरकार को स्कंध भण्डारण में सहयोग वर्षों से कर रहे है। हमारे द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में गेंहु, धान, मूंग, चावल, चना, सरसों एवं अन्य सभी प्रकार के शासकीय खरीदी के स्कधों का सुरक्षित भंडारण शासन के नियमानुसार कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है। विगत कई वर्षों से सरकार द्वारा भंडारित सभी स्कंधो का किराया प्राप्त नहीं हो रहा है। प्याज का भंडारण भी 2016-17 में किया था जिसका किराया अभी तक नहीं मिला है। धान का किराया 3 वर्षों से लम्बित है। गेंहु, मूंग, चना, चावल सभी स्कंधों का किराया भी कई वर्षों से लंबित है। जिस कारण हम बैंको का ऋण नहीं चुकाने के कारण एनपीए हो रहे है और हमारे गोदाम नीलामी की कगार पर आ रहे है। जिससे सरकार संचालको को काफी हानि हो सकती है। मध्य प्रदेश में निजी गोदामो का भविष्य अंधकार में प्रतीत हो रहा है। वर्ष 2025-26 की उपार्जन नीति में संगठन को शामिल कर सुझाव आमंत्रित किए जाने का भी आग्रह है। एसोसिएशन ने मांग की हैै कि हमारे निजी गोदाम के लम्बित सभी सकंधो के सम्पूर्ण किराये का अति शीघ्र भुगतान कराया जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश ठाकुर, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह झाला टोंकखुर्द,  सचिव राम किशोर बागली, जितेंद्र गलोदिया कंचन वेयरहाउस, अजय अग्रवाल खातेगांव, हिमांशु सेठिया, आशीष चौधरी बरोठा, सतीश चौधरी आदि वेयरहाउस संचालक उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...