आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

देवास से बोस्टन तक विधायक मनोज चौधरी बने भारत की वैश्विक आवाज़अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय विधायी सम्मेलन में करेंगे प्रतिनिधित्व, प्रदेश से चुने गए एकमात्र विधायक

देवास। हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज चौधरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। उन्हें अमेरिका के बोस्टन शहर में 4 से 6 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले नेशनल कांफ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेटर्स के वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में विश्वभर के 6000 से अधिक विधायकों की उपस्थिति रहेगी, जिसमें भारत से 24 राज्यों और 21 राजनीतिक दलों के लगभग 130 विधायक शामिल होंगे। गौरव की बात यह है कि मध्यप्रदेश से इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में केवल विधायक मनोज चौधरी को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है, जो न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
अमेरिका व कनाडा के विभिन्न शहरों का करेंगे अध्ययन भ्रमण
विधायक चौधरी इस सम्मेलन के पश्चात 7 अगस्त से 22 अगस्त तक अमेरिका और कनाडा के विभिन्न प्रमुख स्थलों का अध्ययन भ्रमण भी करेंगे। इस दौरान वे न्यू जर्सी स्थित स्वामीनारायण मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, व्हाइट हाउस, नैशविले में आयोजित इंडिया डे परेड, नियाग्रा फॉल्स, टोरंटो और मॉन्ट्रियल का भी दौरा करेंगे।
महत्वपूर्ण वैश्विक विषयों पर होगा संवाद
विधायक चौधरी ने अपने अमेरिका दौरे को लेकर कहा, यह मेरे लिए केवल एक अंतरराष्ट्रीय दौरा नहीं, बल्कि सीखने और अपने क्षेत्र व राज्य की आवाज़ को वैश्विक मंच तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सिक्योरिटी, नीति नवाचार जैसे समसामयिक और महत्वपूर्ण विषयों पर दुनिया भर के नेताओं और विशेषज्ञों से सीधा संवाद होगा।
विधायक ने जताया आभार
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर श्री चौधरी ने अपने क्षेत्रवासियों, समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह अवसर उन्हें उनकी मेहनत, जनसेवा और क्षेत्रीय विकास के लिए की गई प्रतिबद्धताओं के परिणामस्वरूप मिला है। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि इस यात्रा से जो अनुभव और ज्ञान उन्हें प्राप्त होंगे, उनका उपयोग वे अपने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए करेंगे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...