आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासभोपालमध्यप्रदेश

द्वितीय जिला स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

देवास। जिला पिट्टू संघ द्वारा द्वितीय जिला स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता का आयोजन  तुकोजीराव पावर स्टेडियम में दिनांक 25 जनवरी 2025 को आयोजित की गई। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जावेद पठान ने  पिट्टू पर पुष्प माला पहन कर पिट्टू प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाडि़यों ने  हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया एवं प्रमाण पत्र मेडल अर्जित किए। देवास जिला पिट्टू संघ के अध्यक्ष कपिल व्यास, सचिव  विवेक बंजारे, कोषाध्यक्ष शिव प्रजापत उपाध्यक्ष रितु व्यास, अभिषेक गोस्वामी सदस्य करिश्मा सोलंकी रोशनी चौधरी, कोमल नरवरिया,अक्षत जाधव कुलदीप बरेठा, इन सभी की  द्वितीय जिला स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।  खिलाडि़यों को राज्य स्तर प्रतियोगिता पर चयनित होने पर टेक्निकल डायरेक्टर  प्रवीण ढोबले , श्री विनायक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन के संचालक रवि गुप्ता यश बंजारे ,दीपक पटेल, निलेश मालवीय ,शोभित शर्मा  , विद्यालय संचालकों में ज्योति देशमुख, राजेश गोयल ,सैयद मकसूद अली, उस्मान शेख, शकील कादरी, सैयद रियाज हसन, नमन श्रीवास्तव आदि  ने खिलाडि़यों को  बधाई एवं शुभकामनाएं दी । जानकारी देवास जिला पिट्टू संघ के कोषाध्यक्ष शिव प्रजापत ने दी ।


Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...