आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

नगर निगम पेंशनर्स संघ का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न, मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

देवास। नगर निगम पेंशनर्स संघ का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष विपिन कुमावत ने बताया कि शनिवार को गंगा पेराडाइज में सम्पन्न हुए सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, संवरक्षक जीएल कुमावत, प्रांत अध्यक्ष लीलाधर मनवारे थे। कार्यवाह अध्यक्ष रामनिवास शर्मा, सचिव गंगाधार शर्मा, वरिष्ठ नागरिक संस्था संवरक्षक डॉ. एम.व्ही. भाले, अध्यक्ष ओ.पी. पाराशर, पेंशनर्स एसो. अध्यक्ष गंगा सिंह सोलंकी ने सम्मेलन में उपस्थित जनों को संबोधित कर एकजुट करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्रांतीय पदाधिकारियों ने प्रदेश स्तर पर होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। सम्मेलन में केन्द्र कर्मचारियों के समान महंगाई राहत, आयुष्मान स्वास्थ्य हेतु छठवें वेतनमान का 32 माह एवं 7वें वेतनमान का 27 माह का एरियर देने हेतु शासन से मांग करते हुए विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकार जिन सदस्यों की उम्र 80 एवं 75 वर्ष पूर्ण कर ली है उनका शाल-श्रीफल सम्मान कर नवीन सदस्यों का देवास शाखा सचिव गिरीश निगम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमणलाल शाह, प्रकाश सांगते, आर.एस. केलकर सहित संघ पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...