आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

नरसिंह चतुर्दशी का भव्य उत्सव इस्कॉन देवास में मनाया गया

देवास। नरसिंह चतुर्दशी का भव्य उत्सव शामलात रोड स्थित इस्कॉन देवास के केंद्र में मनाया गया। जो भगवान नरसिंह जी के प्रकट होने का दिव्य दिवस है। भक्तगण बड़े उत्साह और आध्यात्मिक भावना के साथ इस पावन अवसर को मनाने के लिए एकत्रित हुए। पूरे मंदिर परिसर में भावपूर्ण कीर्तन और प्रार्थनाओं की मधुर ध्वनि गूंज रही थी। उत्सव की शोभा बढ़ाते हुए, आम उत्सव पर आधारित एक सुंदर सजावट भी प्रस्तुत की गई, जो अपनी रचनात्मक सज्जा से सभी का मन मोह रही थी। संपूर्ण वातावरण भक्ति, आनंद और दिव्यता भर गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इस्कॉन मंदिर देवास द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी को लेकर भी शीघ्र ही बैठक आयोजित होगी। उक्त जानकारी इस्कॉन से जुडे प्रेम बालोदिया ने दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...