आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
आदिवासी समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन संपन्न

देवास। सामाजिक परिचय दर्पण आदिवासी समाज के संचालक कालू सिंह मंडोदिया ने बताया कि 18 दिसम्बर को गीता भवन स्टेशन रोड देवास में आदिवासी भील भिलाला समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें दो सौ से अधिक युवक युवतियों ने देवास, शाजापुर,आगर,नरसिंगगढ़, राजगढ़, भोपाल, खरगोन, तथा झालावाड़ (राजस्थान) से अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित होकर मंच के माध्यम से अपना परिचय दिया। इस अवसर पर बाबूलाल समोरा, मोहन सिंह रावत, कमलसिंह सिसौदिया,महेश रावत, संजय ठाकुर, डॉ सतीश ठाकुर, जगदीश जाधव,सन्तोष रावत ,अंकित सिसोदिया, यशवंत ठाकुर, मुकेश रावत,अनिल बरला, संदीप ठाकुर,विजय सिंह सिसौदिया, मनोहर लाल पंडा , एम एस कटारा, फूलसिंह मेड़ा, दिनेश पंवार,ए एल दलोदिया, राकेश देवड़े उपस्थित रहे।

