आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

पेंशनर्स महासंघ का जिला स्तरीय सम्मेलन एवं द्विवार्षिक निर्वाचन सम्पन्न, लाम्बोरे पुन: तीसरी बार अध्यक्ष

देवास। सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ का जिला स्तरीय सम्मेलन एवं द्विवार्षिक निर्वाचन बुधवार को औदुंबर ब्राह्मण समाज धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग जिला देवास के एडीपीसी ओपी दुबे, देवास विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी एवं राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ महामंत्री डॉ. विष्णु वर्मा ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शुरूआत की। तत्पश्चात पेंशनर्स महासंघ के प्रभारी प्रदेश महामंत्री एवं निर्वाचन अधिकारी पी.एन. तिवारी द्वारा महासंघ का निर्वाचन सम्पन्न कराया गया। जिसमें निर्विरोध रूप से तीसरे कार्यकाल के लिए पुन: तीसरी बार एस.एम. लाम्बोरे को अध्यक्ष, सचिव देवकरण शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा को मनोनीत किया गया। निर्वाचन पश्चात सभी अतिथियों का अभिनन्दन नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री लाम्बोरे द्वारा अंगवस्त्र ओढाकर एवं प्रतिक चिन्ह भेंटकर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ। सम्मेलन में अध्यक्ष श्री लाम्बोरे ने विगत दो वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए महासंघ के अब तक की गतिविधि एवं आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपस्थितजनों को दी। जिला स्तरीय सम्मेलन में महासंघ के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय श्रीवास्तव, गेरूलाल व्यास, शिवनारायण कारपेंटर, छगनलाल पिपलोदिया, पदमाकर फडनीस, गोविंद कानूनगो, अनंत चिखले, रामबक्ष पटेल, अशोक कुमावत, मोहनदास बैरागी, श्रीमती संगीता सुपेकर, श्रीमती मनीषा अकोलकर, श्रीमती रश्मि दुबे, श्रीमती शांता वर्मा, श्रीमती कुसुम मेहरा, श्रीमती कुमावत, श्रीमती नंदा चापेकर, पल्लवी चापोरकर सहित बडी संख्या में महासंघ के सदस्य व मातृशक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवकरण शर्मा ने किया एवं आभार अशोक शर्मा ने माना।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं भोजन प्रसादी के साथ हुआ। 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...