पर्यावरण पखवाडा के अंतर्गत टेकरी पर लगाए 500 पोधे

देवास। श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के इको क्लब, एन सी सी, राष्ट्रिय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा जिलाधीश ऋषभ गुप्ता के आहवान पर पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण के अंतर्गत माता जी की टेकरी मै चिन्हित स्थानों पर 500 विभिन्न प्रजातियों के पोधे लगाए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रतन सिंह अनारे ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से कहा कि पौधे लगाए आज की अवश्यकता है, ऑक्सीजन सबको चाहिए है जीने के लिए तो पेड़ भी लगाए जाना चाहिए उसको लेने के लिए। वृक्षारोपण ही जैव विविधता को बचा सकता ही,जीवन को बचा सकता है, प्रकृति से हमेशा जीव लेता रहा है, उसको देंगे कब हम। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कोटिया ने सभी से इसी तरह अपने जीवन में वृक्ष लगाएंगे और दूसरो को भी प्रेरित करेंगे। महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है, पर्यावरण से हम है -हमसे पर्यावरण । इस वृक्षारोपण में डॉ ललिता गोरे के साथ 30 छात्र छात्राएं के साथ वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
