आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

नवरात्री से पहले खुली माता टेकरी की दान पेटियां… 11 पेटियों की राशि गिनने में लगे 20 से 25 पटवारी

देवास. शारदीय नवरात्रि के शुरू होने से पहले प्रशासन द्वारा शनिवार को माता टेकरी की दान पेटियों की राशि गिनने का काम एसडीएम बिहारीसिंह व तहसीलदार सपना शर्मा के साथ ही पटवारीयों ने शुरू किया। राशि गिनने की प्रक्रिया सुबह माता टेकरी पर खो-खो माता मंदिर के सामने स्थित कार्यालय में शुरू की गई। ज्ञात रहे है कि पिछले माह 14 व 15 सितम्बर को दान पेटियों को खोलकर दानपेटियों के दान को गिना गया था जिसके बाद अब नवरात्री शुरू होने से पहले हमारे द्वारा आज दान पेटियों को खोलकर दान गिनने को काम किया गया। प्रशासन द्वारा यहां मां चामुंडा, तुलजा भवानी के मंदिरों की 11 दानपेटियों को खोलकर राशि निकाली गई। सभी की राशि एक साथ मिलाकर गिनने का काम किया गया। दानपेटियों के अंदर पानी पहुंच जाने के कारण खराब नोट भी साथ में निकले। इन नोटों को अलग से एकत्रित किया गया है। दानपेटियों में कुल 2 लाख 63 हजार 815 रुपए का दान निकाले गए इसमें 45 हजार रूपये की चिल्लर के साथ ही 500, 200, 100, 50, 20, 10 के नोट निकले वही 2000 हजार रूपये के नोटों का चलन बंद होने के कारण एक भी नोट दान पेटी में नही निकला।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...