आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

नव उत्साह के साथ छात्रों ने किया नवीन सत्र में विद्यालय में प्रवेशपुष्पमाला पहना कर किया छात्रों का स्वागत

देवास। 1 अप्रैल से विद्यालय में नवीन सत्र के प्रारंभ के साथ ही प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है । स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक देवास में भी स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा के आतिथ्य में प्रवेश उत्सव मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बैग ने बताया कि प्राचार्य के के मिश्रा, अतिथि नितिन आहूजा एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सत्र के प्रारंभ में प्रथम दिवस विद्यालय आने वाले छात्रों को तिलक कर एवं पुष्पमाला पहना कर नवीन शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं दी। विद्यालय में कक्षा में प्रवेशित छात्रों ने बहुत उत्साह और हर्ष के साथ प्रवेश किया। इस अवसर पर छात्रों को पाठ्यक्रम की पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया। पार्षद प्रतिनिधि श्री आहूजा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था शिक्षक अनुज जायसवाल ने छात्रों को निरंतर विद्यालय आने और नियमित अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य के के मिश्रा ने नवीन सत्र में नव ऊर्जा के साथ अध्ययन कर श्रेष्ठ उपलब्धि अर्जित करने का छात्रों से आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सादिया खान ने किया एवं आभार शिक्षिका अनीता पंड्या ने माना। इस अवसर पर  जन शिक्षक सहज सरकार,संस्था के लोकेश दुबे, मनोहर पटेल, सुनील नायक, अंजना सोनी, प्रमिला देवलिया, मनीषा श्रीवास्तव , मद्कली तिर्की, सुनीता भगोर, सारिका कीकर, डी राजेश्वरी, अंकिता व्यास, लता यादव, सहित समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे। 

Related Articles

Back to top button
<p>कृपया खुद मेहनत करे...</p>