नागधम्मन पहाड़ी पर भगवान श्री नागधम्मन महादेव का जलाभिषेक व महाआरती कर लगाया छप्पन भोग
देवास। शहरीय सीमा से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी नागदा की पहाड़ी पर विराजमान श्री नागधम्मन महादेव भगवान का जलाभिषेक कर, छप्पन भोग अर्पित कर महाआरती का आयोजन बालगढ़ की शिव मंडली एवं भक्तो द्वारा किया गया। विकेश मोदी ने बताया कि सावन मास के अवसर पर बालगढ़ से सभी सैकड़ों की तादाद में भक्त बालगढ़ चौराहा से एकत्रित होकर हाथ में भगवा ध्वजा लेकर कटीली पहाडिय़ों के रास्ते से होते हुए नागधम्मन पहाड़ी पर पहुंचे। इस यात्रा में पालनगर से भी कई महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुए। वही मंदिर में पहुंचकर भगवान का मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया एवं मंदिर को फूलों से सुसज्जित सजाया गया। भगवान को 56 भोग लगाकर महाआरती की गई। इसी सावन मास में भगवान को तांबे की जलाधारी अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद राजा अकोदिया, दुर्गेश चिल्लोरिया, गोपाल गुर्जर, राम कामदार, संदीप मोदी, चेतन गुर्जर, मोनू मोदी, शुभम गुर्जर, दीपक पांचाल, ऋषि टेलर सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।