आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

नारी शक्ति की रक्षा हेतु बच्चों को तलवार एवं लट्ठ चलाने का प्रशिक्षण दिया

देवास। नारी शक्ति की रक्षा हेतु संस्था मानस और हिंद फौज ने कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में तलवार एवं लट्ठ चलाने का प्रशिक्षण भोले की फौज टीम द्वारा दिया गया। संस्था जय भोले की टीम के शैलेंद्र सिंह गौड़, श्रीमती चंदा गौड़, तनिष्का गौड, महिमा गौड और आदर्श गौड़ ने स्टेडियम में युवा छात्र-छात्राओं व बच्चों को लट्ठ के साथ तलवारबाजी चलाना बड़ी सरलता से सिखाया। इस अवसर पर बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। जय भोले संस्था पूरे वर्ष खासकर नारी शक्ति को शास्त्र प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है। खासकर पूरा गौड परिवार अपने धर्म और नारी शक्ति की रक्षा और कुछ सीखाने के लिए समर्पित है। इस अवसर पर इनका सम्मान भी किया। बच्चों को मोबाइल छोडक़र शारीरिक खेल के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के दौरान हेमंत शर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, राजेश पटेल, डॉ. जुगलकिशोर राठौड़, जगदीश शिरोलिया, विजय ठाकरे सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे। जो भी छात्र-छात्राएं शस्त्र प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वह संस्था से संपर्क कर रोज होने वाले प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...