आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

नार्मदीय ब्राह्मण समाज देवास ने किया पुष्य मित्र भार्गव का सम्मान 

देवास। इंदौर में नार्मदीय ब्राह्मण समागम 2025 का आयोजन होने जा रहा है। 11 एवं 12 जनवरी को इंदौर के दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाले इस समागम में देश और विदेश से हजारों की संख्या में समाजजन जुटेंगे, इस अवसर पर मां नर्मदा की विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। समागम की तैयारी को लेकर 17 नवम्बर रविवार को नवनीत गार्डन इंदौर में नार्मदीय ब्राह्मण समाज की महासभा ने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आग्रह पर समागम का आयोजन किया। जिसमें देवास से नार्मदीय ब्राह्मण समाजजन पहुंचे तथा इस आयोजन को लेकर महापौर की गहरी सोच पर नर्मदेश्वरी सांस्कृतिक रचनात्मक मंडल नार्मदीय ब्राह्मण समाज देवास ने सम्मान किया। इंदौर में होने वाले आयोजन को लेकर देवास में पीले चावल देकर सघन अभियान प्रारंभ कर दिया है। 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...