आपका शहरइंदौरउज्जैनखेलदेवासदेश-विदेशभोपालमध्यप्रदेश

34वीं अखिल भारतीय ताइक्वांडो/कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ 

देवास। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 34वीं अखिल भारतीय ताइक्वांडो/कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर में हुआ। विद्या भारती मालवा प्रांत सचिव प्रकाशचंद्र धनगर मुख्य वक्ता, राजेश दुबे अध्यक्ष एवं रागिनी चौहान (विक्रम अवार्ड से सम्मानित) विशिष्ट अतिथि के रूप में, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सागर डगुर संयोजक तथा मालवा प्रांत के खेल प्रमुख सत्यनारायण लववंशी, इंदौर विभाग समन्वयक महेंद्र सिंह सिसोदिया मंचाशीन थे। विद्यालय सचिव गुरुचरण वर्मा, उपाध्यक्ष अरूणेंद्र सोनी, सह सचिव डॉ. अश्विन दुबे, सदस्य सरोज हाड़ा, निर्णायक, कोच अनेक अभिभावक एवं भैया/बहिन उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन, वंदना पश्चात अतिथि परिचय प्राचार्य राजेश त्रिवेदी ने कराया। स्वागत पश्चात मुख्य वक्ता प्रकाशचंद्र धनगर ने खेल भावना से ओतप्रोत होकर प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु प्रेरित किया। अन्य अतिथियों ने भी सभी को प्रोत्साहित कर आशीर्वाद प्रदान करते हुए उक्त आयोजन के लिए विद्या भारती को धन्यवाद दिया। अंत में आभार आतिश माली ने माना। 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...