निगम की टीम ने की झुग्गी बस्तियों मे स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं से चर्चा
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे सोमवार 6 जनवरी को निगम सीमा क्षेत्र में आने वाली झुग्गी बस्तियों का दौरा निगम की टीम द्वारा किया गया। जिसमें इन बस्तियों में निगम संबंधि बुनियादी सुविधाओं जैसे पानी, स्वच्छता, कचरा संग्रहण, जल निकासी, स्ट्रीट लाईट, पक्के फुटपाथ और गड्डे मुक्त सड़कों आदि बुनियादी जरूरतों का जायजा लिया एवं जो कमियां आएगी इस संबंध मे निगम के संबंधित अधिकारी को अवगत कराया गया साथ ही बस्तियों में निर्मित सहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान महिआओ द्वारा बताया गया की वे वेस्ट टू वेल्थ को लेकर लगातार कार्यरत है, जहां उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों मे सस्टेनेबल पुनरू उपयोग कच्चे पक्के माल से पुनर नवीनीकरण स्त्रोत के रूप मे उपयोग किया जाता है जिसमें थ्रीआर रिड्यूस, रीयूज रीसाइकिल समेत सामग्रियों के मरम्मत कार्य शामिल है। महिलाओं द्वारा बताया गया की समूह अनुपयोगी कपड़े कागज से भी वेस्ट टू आर्ट के अनेको उत्पाद तैयार करते है। स्वच्छ भारत मिशन से अरुण तोमर ने बताया की लैंगिक समानता और समावेशन में सुधार के लिए औपचारिक कचरा बिनने वाली महिलाओं, दिव्यांगजनों, ट्रांसजेंडरों को उक्त समूहों मे प्रतिनिधित्व हेतु जोड़ा गया है। इस दौरान निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, झोन स्वच्छता निरीक्षक के साथ निगम सहयोगी संस्था बेसिक्स से अंकित पाल, शाहनवाज शेख,अभिषेक आदि उपस्थित रहे।