आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

निगम द्वारा स्वच्छ बैकलेन में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम

देवास। स्वच्छता के साथ निखरता हुआ देवास शहर अलग अलग नवाचार और नवीन गतिविधियों के लिए जाना जाता है। इसी बीच आज वार्ड क्रमांक 26 पूजा डेयरी के समीप स्थित बैकलेन में निगम की सहयोगी संस्था बेसिक्स द्वारा चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वार्ड के रहवासियों द्वारा वार्ड मे स्थित बैकलेन पर चाय पर चर्चा करते हुये स्वच्छता को लेकर अपने अपने अनुभव साझा किए। जिसमे रहवासियों द्वारा शहर की लगातार बदलती स्थिति और स्वच्छता के क्षेत्र में नवीन गतिविधियों के विषय में अपने अपने विचार व्यक्त किए। आज देवास की बैकलेन इतनी स्वच्छ एवं साफ है कि नागरिक सुबह की चाय की चुस्की वार्ड की आदर्श बैकलेन मे लेना पसंद करने लगे है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...