आपका शहरदेवासप्रशासनिकमध्यप्रदेश

निगम ने निकाली स्वच्छता संदेश वाहन रैली, रैली मे शामिल हुए 100 से अधिक वाहन

देवास। मुख्यमंत्री स्वच्छता संकल्प महा अभियान के अंतर्गत गुरूवार 6 फरवरी को नगर निगम कार्यालय से शहर में निकाली गई वाहन रैली में निगम के लगभग 100 वाहन आकर्षण का केंद्र रहे। इनमें कचरा संग्रहण वाहन, जेसीबी, टेंपो टिपर, ट्रैक्टर-ट्राली, स्वीपींग मशीन सहित अन्य तरह के वाहन शामिल किए गए। रैली जहां से निकली वाहनों को देखने के लिए भीड़ जुट गई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निगम द्वारा श्रृखंलाबद्ध कार्यक्रम किए गए। इसी श्रृंखला में वाहन रैली भी शामिल थी। रैली को विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी स्वच्छता के प्रति झाडू थामी है ओर हम सब को भी प्रेरणा दी है कि हम भी हमारे शहर व नगर को साफ स्वच्छ व सुन्दर रखें। श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुये हमे नागरिको मे जन जागरूक को लेकर जन जागरण के लिये वाहन रैली निकाली है। इसके तहत रैली मे निगम की डोर टु डोर कचरा संग्रहण वाहन, स्वीपींग मशीन, डम्पर, ट्रेक्टर ट्राली, जेसीबी आदि वाहनों के साथ स्वच्छता का संदेश देने हेतु रैली निकाली जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।  सभापति श्री जैन ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है जिसमे निगम द्वारा पूर्व मे 3 स्टार रेटिंग के लिए अप्लाय किया गया था, अब होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रतिस्पर्धा मे निगम 5 स्टार रेटिंग के लिए अप्लाय करेगा। इसके लिए नागरिकों मे विशेष कर युवाओं से अपील है कि वे भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैंलाये व निगम को शहर को साफ सुथरा रखने मे अपना सहयोग प्रदान करें।  निगम की वाहन रैली के खुली जीप मे निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के द्वारा नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु अपील भी की गई। निगम की 100 से अधिक वाहनों के साथ निकली यह रैली नगर निगम से प्रारंभ होकर भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, नायापुरा, जनता बैंक चौराहा, गांजा भांग चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा, सयाजी द्वार, एलएनबी क्लब, कैलादेवी चौराहा विकास नगर चौराहा होकर निगम रैली का समापन किया गया। प्लास्टिक को बाय बाय और हर दिन 4 बिन आदि के लगे नारे व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले अन्य प्रकार के लगे स्लोगन वाहन रैली मे शामिल रहे। इस अवसर पर निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि राहूल परमार, प्यारे मिया पठान, बाबु यादव, स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री राजेश कौशल, दिनेश मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, हरेन्द्रसिह ठाकुर, हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड, स्वच्छ भारत मिशन से विशाल जोशी, अरूण तोमर सहित सफाई मित्र व निगम की सहयोगी संस्था बेसिक्स के 50 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...