लाइन मेन द्वारा मोटरसाइकिल पर सीढ़ी लेकर निकलने से यातायात हो रहा है प्रभावित, मेंटेनेंस सुरक्षा के नाम पर लाखों रुपए पानी की तरह बहाने के बाद भी व्यवस्थाएं नहीं हो रही है दुरुस्त

देवास। शहर में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों ने यातायात को प्रभावित कर रखा है। शहर में कहीं भी फॉल्ट या फेस उड़ने पर जब सूचना मिलती है लाइनमैन को। तो मोटरसाइकिल पर करीब 20 फीट की सीढ़ी रखकर निकल पड़ते हैं। ना उन्हें कोई अपनी जान की परवाह और ना ही उन्हें लोगों की जान की परवाह है। आए दिन सीढ़ी मोटरसाइकिल पर लेकर लाइन सुधारने जाते हुए कर्मचारी कहीं ना कहीं दिखाई देते हैं। लाखों रुपए मेंटेनेंस के नाम पर तो कहीं सुरक्षा के नाम पर मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी बहा रही है। लेकिन कर्मचारियो को सुविधा नाम मात्र की दी जा रही है। जो सीढ़ी फोर व्हीलर वाहन पर ले जाना चाहिए वह मोटरसाइकिल पर लेकर जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को अपनी जान का खतरा रहता है। जैसे तैसे कर लाइन मेन घटनास्थल पर पहुंच तो जाता है। लेकिन इस बीच जो यातायात पप्रभावित होता है, जो लोगों को परेशानी होती है। इससे विद्युत वितरण कंपनी अनभिज्ञ बनी हुई है। यातायात पुलिस का जवान भी हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है। क्या सिर्फ मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों का ही चालान बनाया जाना चाहिए। क्या उन्हें इस तरह से सीढ़ी लेकर जाते हुए लाइनमेन दिखाई नहीं देते। अगर दिखाई देते भी है तो उन पर करवाई आखिर क्यों नहीं की जा रही है। यह बात सीढ़ी तक ही सीमित नहीं है ऐसे कई लोग हैं जो की जो सामान फोर व्हीलर में ले जाना चाहिए वह करीब 10 फीट के पटिये , मकान बनाने के सरिए तक गाड़ी से बांधकर और घसीटते हुए ले जाते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन क्या उन पर कार्रवाई होगी। इस तरह से तमाम अव्यवस्थाओं के बीच वाहन चालक अपनी जान को जोखिम में डाल करके चल रहे हैं। नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिल सिंह बेस, विनोद सिंह गौड़, सुनील सिंह ठाकुर ने मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी से शीघ्र ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।जिससे कि यातायात प्रभावित न हो और कर्मचारियों को भी सुविधा हो। यह जानकारी अनिलसिंह बैस ने दी।
