आपका शहरइंदौरदेवासमध्यप्रदेश
निगम महिला एवं पुरूष सफाई मित्रों को ड्रेस का वितरण किया गया

देवास। नगर निगम द्वारा निगम मे कार्यरत सफाई मित्रों को ड्रेस का वितरण विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के साथ निगम सभा गृह मे मंगलवार 22 अप्रेल को किया गया। नगर निगम द्वारा 350 महिला सफाई मित्रों को साडीयां एवं 325 पुरूष सफाई मित्रों को ड्रेस प्रदान की जावेगी। निगम बैठक हाल मे हुये संक्षिप्त कार्यक्रम मे अतिथीयों के द्वारा 50 सफाई मित्रों को ड्रेस का वितरण किया गया। इस अवसर पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार, हरेन्द्रसिह ठाकुर, हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
