आपका शहरइंदौरउज्जैनक्राइमदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

निर्दोष बेटियों पर लाठीचार्ज के विरोध में फूटा आक्रोश!देवास में करणी सेना की गर्जना अगर न्याय नहीं मिला, तो सडक़ों पर होगा रण…!

देवास। हरदा में निर्दोष बालिकाओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की घटना के खिलाफ राजपूत करणी सेना का गुस्सा फट पड़ा। शनिवार को करणी सेना ने देवास में शक्ति प्रदर्शन करते हुए भारी जनसैलाब के साथ रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जबरदस्त विरोध ज्ञापन सौंपा। यह विरोध रैली करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह के निर्देश और देवास जिला अध्यक्ष ठाकुर विशाल सिंह रघुवंशी चिंटू बना के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें राजपूत समाज के साथ-साथ सर्व समाज के युवा भी भारी संख्या में शामिल हुए। गगनभेदी नारों और ललकारते जोश के साथ निकली यह रैली प्रशासन को चेतावनी देने वाला जनसैलाब बन गई।
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
रैली के बाद करणी सेना के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हरदा की घटना की निष्पक्ष जांच कराने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। करणी सेना ने दो टूक कहा यदि बेटियों पर हुए अत्याचार का न्याय नहीं मिला, तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
शक्तिशाली उपस्थिति, गरजते तेवर
इस मौके पर करणी सेना के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और समाजसेवी मौजूद रहे, जिनमें रघुवीर सिंह बघेल
धर्मेंद्र सिंह बेस, भगवान सिंह चावड़ा, ईश्वर सिंह, गणेश पटेल, नवीन सोलंकी, दिलीप सिंह झाला, सुरेंद्र सिंह गौड़
तूफान सिंह सोलंकी, देवेंद्र सिंह खट्टंबा इनके अलावा बड़ी संख्या में युवा राजपूत एवं सर्व समाज के लोग विरोध में शामिल हुए।
करणी सेना का अल्टीमेटम अबकी बार अन्याय नहीं सहेंगे!
करणी सेना ने साफ चेताया कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती, तो यह विरोध सिर्फ ज्ञापन तक सीमित नहीं रहेगा। पूरे प्रदेश में आंदोलन की ज्वाला भडक़ाई जाएगी और सडक़ों पर उतरकर जनता के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...