आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
अ.भा. वाल्मिकी महासभा एवं संस्था श्री गुरू गोरखनाथ ने संयुक्त रूप से मनाई डॉ. अम्बेडकर जयंती

देवास। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा एवं संस्था श्री गुरू गोरखनाथ के तत्वावधान में संयुक्त रूप से बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। महासभा अध्यक्ष अमर सांगते ने बताया कि उज्जैन रोड तिराहा स्थित बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा माल्यार्पण किया। साथ ही बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर गंगासिंह सोलंकी, जगदीश भैरवे, राकेश बंजारे, सुनील पथरोड, सोनू डुमाने, जितेन्द्र डाबर, राहुल सांगते, जीतु बंजारे, अजय घारू, सुरेश बंजारे, सुनील टांक, पवन योगी, तुषार धोलपुरे सहित बडी संख्या में संगठन कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित थे।
