देवास। ठा. विजयसिंह, ठा. सरदारसिंह एवं ठा. शिवसिंह की ताईजी श्रीमती कौशल्या देवी दीखित बड़ी मां के कुंभ व पगड़ी रस्म कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों को राशन, कपडे, एवं सायकल वितरित कर एक अनूठी परम्परा की शुरूआत की।परिवार के विश्वाससिंह बघेल ने बताया कि हमने संकल्प लिया है कि पगड़ी एवं नुक्ता प्रथा को कम करके जरूरतमंदों की मदद करेंगे। ठाकुर परिवार ने रामलाल ग्राम नागूखेडी जो कि दोनों पैरों से विकलांग होकर उनके एक मात्र पुत्र का भी निधन हो जाने से उन्हें किराने का सामान दिया। मेहरबानसिंह नागुखेडी बायपास के एक मात्र पुत्र का निधन हो जाने से दोनों अकेले एक छोटी सी झोपड़ी में रहते हैं उन्हें किराने का सामान, कपड़े एवं नकद राशि प्रदान की। रामकुुंवर बाई नागुखेडी अकेली रहती हैं उन्हें नकद राशि, कपड़े एवं किराने का सामान प्रदान किया। भेरूलाल नागुखेड़ी के एक मात्र पुत्र का निधन हो जाने से वे अपने तीनों पोतों के साथ रहते हैं। उनके पोतों के लिए स्कूल की फीस, कपड़े व किराने का सामान दिया।
राधा बेन नागुखेडी कांकड को उनके तीन बच्चों के लिए कपड़े एवं किराने का सामान दिया। सिंगावदा कांकड़ पर रहने वाले दिनेश जो स्वयं दुर्घटनाग्रस्त होकर अपाहिज हो गए है उनको कपड़े व किराने का सामान दिया। बीराखेडी के दोनों पति पत्नी आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें कपड़े एवं किराने का सामान दिया। नागुखेड़ी के लालू जी के पिताजी गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें पाँच हजार रूपये की नकद राशि प्रदान कर उनको उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उषा बाई देवास के परिवार को शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए पांच हजार की नकद राशि प्रदान की । शा. चिमनाबाई कन्या, उ.मा.वि. में अध्ययनरत स्नेहा ठाकुर, पूजा जाट को विद्यालय आने जाने के लिए दो नई साइकिलों जय हिन्द सखी मंडल देवास के माध्यम से प्रदान की गई।