आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

पत्रकारिता की गरिमा और भूमिका पर केंद्रित एक दिवसीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन 3 जून को

देवास। पत्रकारिता न केवल समाज का चौथा स्तंभ है, बल्कि लोकतंत्र की रीढ़ भी है। इसी विचार को केंद्र में रखते हुए देवास प्रेस क्लब द्वारा आगामी 3 जून (मंगलवार) को एक दिवसीय कार्यशाला एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों के समर्पण, कार्यशैली, सामाजिक भूमिका तथा समसामयिक चुनौतियों पर संवाद स्थापित करना है। देवास प्रेस क्लब वर्षभर रचनात्मक गतिविधियों व सामाजिक जागरूकता के आयोजनों के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में यह कार्यशाला विशेष रूप से हिंदी पत्रकारिता के महानायक माने जाने वाले विचारकों की प्रेरणादायी विचारधारा और पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों पर केंद्रित रहेगी।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता और अतिथि
कार्यक्रम में देश के विभिन्न माध्यमों में कार्यरत प्रतिष्ठित वक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है। अतिथि वक्ताओं में शामिल है। ज्ञानेंद्र तिवारी वरिष्ठ पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उन्होंने क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में लंबा अनुभव अर्जित किया है। उनके विचार डिजिटल पत्रकारिता की चुनौतियों और अवसरों पर केंद्रित होंगे। इनके साथ ही ललित उपमन्यु वरिष्ठ पत्रकार, प्रिंट मीडिया। पत्रकारिता के मौलिक सरोकारों और आज के बदलते परिदृश्य में अखबारी नैतिकता पर आधारित विचार साझा करेंगे। वही डॉ. वंदना जोशी प्रोफेसर, पत्रकारिता विभाग, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर। जो शैक्षणिक दृष्टिकोण से मीडिया शिक्षा, विद्यार्थियों की भूमिका और नारी पत्रकारिता के विकास पर प्रकाश डालेंगी।

सम्मान समारोह में पत्रकारों को मिलेगा प्रोत्साहन
इस कार्यशाला के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में देवास जिले में सक्रिय पत्रकारों को उनके सामाजिक सरोकार, निष्पक्ष रिपोर्टिंग, और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा, जो निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता को जनसेवा का माध्यम बना रहे हैं।
समसामयिक संदर्भ में कार्यक्रम का महत्व
वर्तमान समय में जब पत्रकारिता बाजारवाद, राजनीतिक दबावों और सामाजिक मीडिया के अतिरेक से जूझ रही है, ऐसे में इस प्रकार के आयोजन न केवल संवाद और आत्ममंथन का अवसर देते हैं, बल्कि पत्रकारों को अपनी भूमिका पर पुनर्विचार करने की प्रेरणा भी देते हैं। कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और देवास प्रेस क्लब द्वारा सभी पत्रकारों से अनुरोध किया गया है कि वे इस ज्ञानवर्धक कार्यशाला में अनिवार्य रूप से भाग लें।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...