आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

माली समाज ने महात्मा ज्योतिबा फूले की पुृण्यतिथि मनाई

देवास। स्थानीय माली समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले की पुण्यतिथि मनाई गई। सामाजिक एवं शैक्षणिक जागृति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की 134वीं पुण्यतिथि पर मालीपुरा चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा समाजजनों ने माल्यार्पण करते हुए महात्मा फूले द्वारा शिक्षा, शोषित, पीडित एवं वंचित जनों के क्षेत्र में किए गए कार्यो को याद किया। कार्यक्रम का संचालन ताराचंद पडियार ने किया एवं आभार एडव्होकेट पी.सी हरोडे ने माना। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष मुकेश गोयल, हेमराज सोलंकी, पुरूषोत्तम मोहरी, अजय पडियार, यशवंत हरोडे, अरविंद चौहान, रामाजी पटेल, कैलाश परिहार मामा, भेरूलाल जाधव, प्रमोद बारोड, संदीप परमार, रमेश सोलंकी, बलराज हरोडे, कैलाश राठौड, बब्लू सोलंकी, मोहन सोलंकी, मुकेश परमार, देवनारायण डोडिया, नीरज पटेल, कमल चौहान, देवनारायण माली सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...