परंपरागत व्यवसाय के उत्थान से ही विकास संभव, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के सफल हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए

देवास। हमारे यहां परंपरागत रूप से छोटे-छोटे व्यवसाय ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर अनुसार संचालित हो रहे हैं उन्हें उचित प्रशिक्षण, आर्थिक सहायता, नवीन तकनीक की जानकारी एवं अन्य मार्गदर्शन की ज़रूरत है जिसकी सहायता से वह अपना विकास कर सकेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी यही सपना है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ पहुंचे,तभी राष्ट्र का विकास संभव है उक्त विचार श्रीमती रितु सावनेर वरिष्ठ पार्षद देवास द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय मुख्य कार्यक्रम वर्धा, महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्य कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा योजना के 1 वर्ष पूर्ण होने एवं योजना के लाभों का वितरण किया गया।


डॉ मुकेश मेहरडे निदेशक,जन शिक्षण संस्थान, ने बताया कि देवास जिले में चयनित विश्वकर्मा हितग्राहियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन निरंतर बैच अनुसार किया जाना है, जिसके अंतर्गत बारबार (नाई) का प्रशिक्षण किया गया था। कार्यक्रम में मंगल रैकवार, महाप्रबंधक,जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र देवास द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही साथ बताया कि शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता में यह योजना है जिसमें सभी विभाग द्वारा आपसी सहयोग से निरंतर प्रगति कर उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित सी.एल.कटारे प्राचार्य,शासकीय आई.टी.आई.देवास द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व के साथ-साथ उद्यमिता विकास कार्यक्रम के संबंध में भी जानकारी प्रदान की। आपने व्यवसाय को किस प्रकार प्रगति की ओर ले जा सकते हैं उसके संबंध में भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार व्यक्त किया। एहसान अहमद, लीड बैंक प्रबंधक,देवास द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में बैंकों की भूमिका एवं कार्य प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि विश्वकर्मा बंधु को किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सहायता के लिए वह सदैव बैंक में जानकारी हेतु सहज संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर देवास जिले के सफल विश्वकर्मा हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूर्णिमा बाऊस्कर एवं आभार सुश्री मोनिका बरेठा द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।