CPR प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ अमलतास अस्पताल मेंआपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज की सौगात पर अमलतास विश्वविद्यालय के चैयरमेन ने मुख्यमंत्री का भव्य अभिनन्दन किया गया

उज्जैन। स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन को एक नई सौगात दी गई है। 21 नवंबर 2024 को उज्जैन में नए मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर अमलतास मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन जी यादव का अभिनंदन करते हुए 101 किलो का भव्य हार भेंट की गई ।
इस शुभ मौके पर अमलतास विद्यालय के 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी उपस्थिति से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने ।
चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा, “मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने की दिशा में यह कदम बेहद सराहनीय है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इलाज के लिए दूर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।” उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेडिसिटी उज्जैन के विकास में एक नई क्रांति लाएगी। यह आयोजन क्षेत्र के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई शुरुआत का प्रतीक बनेगा।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...