आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता संपन्न, राज्य स्तर के लिए सीएमराईज स्कूल देवास का चयन

देवास। म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा म.प्र. शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित क्विज प्रतियोगिता 2023 संपन्न हुई। पहले चरण में लिखित परीक्षा में 94 विद्यालयों ने सहभागिता की। जिसका निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी एच.एल.खुशाल और सहायक संचालक शिक्षा शिवनंदन प्रजापति ने किया। लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर टॉप 6 टीमों का चयन किया गया। जिसमें उ.मा.वि. बगाना, उत्कृष्ट विद्यालय देवास, सी.एम.राईज स्कूल देवास, सरस्वती बाल विनय मंदिर बालगढ़, उ.मा.वि.खरेली और उ.मा.वि. कलवार की टीमें सम्मिलित थीं। इन टॉप 6 टीमों के साथ आडियो वीडियो राउंड संपन्न हुआ। इसमें कुल मिलाकर 10 चरण थे। प्रत्येक राउंड में दर्शकों के लिये भी प्रश्न थे। सही उत्तर देने पर दर्शकों को पुरस्कृत भी किया गया। आडियो वीडियो राउंड में सी.एम.राईज स्कूल देवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। दूसरे स्थान पर उत्कृष्ट विद्यालय देवास और सरस्वती बाल विनय मंदिर बालगढ़ को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। अतिथिगण जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी शालू वर्मा,चंद्रावती जाधव, प्राचार्य उत्कृष्ट सुधीर सोमानी, बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. उमा श्रीवास्तव, विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी, सीएम राईज स्कूल देवास की उप प्राचार्य नीलू भार्गव, डी.ए.टी.सी.सी. प्रभारी स्मिता रावल,  और मिर्जा मुशाहिद बैग द्वारा प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त टीमों को प्रमाण पत्र के साथ गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त टीमों को प्रमाण पत्र के साथ सिल्वर मेडल प्रदान किये गये। इस अवसर पर पर्यटन निगम के प्रतिनिधि श्याम तिवारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता संपन्न कराने में रविन्द्र वर्मा, रूपचंद यादव, इमदाद शेख, जयंत कुमार लोधी, ब्रजेश राठौर और मुबारिक खान की विशेष भूमिका रही। स्कोरर यास्मिन शेख और अर्चना वर्मा थे। कम्प्यूटर संचालन आयुषी पंड्या और अभिनव मिश्रा ने किया। मूल्यांकन प्रभारी मोनिका शर्मा और संगीता गुप्ता थीं। प्रतियोगिता प्रभारी प्राचार्य महारानी राधाबाई शा.क.उ.मा.वि. देवास राजश्री काले थीं। क्विज मास्टर की भूमिका प्रसून पंड्या ने निभाई। आडियो वीडियो प्रभारी मिर्जा मुशाहिद बेग थे। सम्मिलित सभी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये ।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...