पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत इको पार्लियामेंट का किया आयोजन

देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के इको क्लब द्वारा इप्को ( पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल, पर्यावरण बन एवं जलवायु मंत्रालय नई दिल्ली के सौजन्य से आज पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत इको पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनअभियान परिषद देवास की ब्लॉक समन्वयक नीलम सोनी थी, उन्होंने कहा कि इस तरह की इको पार्लियामेंट स्कूल स्तर के साथ साथ ग्राम स्तर पर भी आयोजित समय समय पर आयोजित होना चाहिए जिस से की सभी पर्यावरण के प्रति जागरूक रहे। महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि इस इको पार्लियामेंट में महाविद्यालय में संचालित बी एस डब्लू, एम एस डब्ल्यू के गजेंद्र सिंह भाटी ,मुस्कान वाधवानी,नरेंद्र ,उत्तम सिंह,देवेंद्र सिंह,राजेश,बालू सिंह सहित 68 छात्र छात्राओं ने सहभागिता कर पर्यावरण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार रखते हुए विभिन्न पर्यावरणीय समस्याओं और समाधान पर चर्चा की। इस अवसर पर पूजा बैरागी, देवेन्द्र धाकड़ उपस्थित थे। सभी ने अंत में लाइफ प्लेज ले कर पर्यावरण के संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत द्वारा किया गया,आभार मेंटर के पी सिंह राजपूत ने व्यक्त किया।
