आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, इंदौर के नव पदस्थ प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह का किया अभिनंदन

देवास। विद्युत फेडरेशन द्वारा गुरूवार को पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के नव पदस्थ प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह (आईएएस) का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। विद्युत फेडरेशन के डी.एस. चंद्रावत, मकसूद पठान रीजनल सेक्रेटरी देवास, रीजनल सेक्रेटरी के.के. पुरोहित मंडलेश्वर, उपाध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव झाबुआ, क्षेत्रीय सचिव आर.एस. चौहान धार, रिजनल सेक्रेटरी गजेन्द्र गीते खरगोन, रीजनल सेक्रेटरी जगदीश शर्मा उज्जैन, रीजनल सेक्रेटरी   संजय वोहरा रतलाम, रीजनल सेक्रेट्री जाहिद हुसैन नीमच, रीजनल सेक्रेट्री अरुण राठौर मंदसौर, संजय सरमंडल देवास, नरेंद्र राव नवले मंदसौर, गोविंद शर्मा मल्हारगढ़, बॉथम उज्जैन, अजय गुप्ता देवास, कैलाश वर्मा देवास हेमंत पुराणिक धार, सुनील राठौर झाबुआ, रमेश यादव इंदौर आदि ने प्रबंध निदेशक महोदया को पुष्पगुच्छ भेंट किए। श्री चंद्रावत ने स्वागत भाषण देते हुए अनुरोध किया कि विद्युत फेडरेशन को शीघ्र ही कंपनी स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु एजेंडा सौंपा। प्रबंध निदेशक ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही बैठक आयोजित कर कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। नवपदस्थ मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान का भी विद्युत फेडरेशन द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवम कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु एजेंडा दिया गया।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...