पांच दिवसीय श्रीहरि हर धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू, राम दरबार रहा आकर्षण का केन्द्र

देवास। श्रीहरि हर धाम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। आयोजक जितेन्द्र वर्मा नेे बताया कि घाडगे नगर मालवा उत्सव वाटिका के पीछे बीमा रोड़ पर श्री लक्ष्मी नारायण, नर्मदेश्वर महादेव पंचमुखी हनुमान, शनिदेव एवं शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा बैण्ड-बाजे, ढोल के साथ मंदिर प्रांगण से शुरू हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा में राम-सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी की झांकी के साथ मंदिर में स्थापित होने वाले भगवान की मूर्तियां रथ पर विजराजित थी, जो पूरे भ्रमण के दौरान आकर्षण का केन्द्र रही। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संस्था, समाजजनों व घरों से निकलकर लोगों ने पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत किया। यात्रा में शामिल भक्तों पर पूरी यात्रा के दौरान मशीन से फूलों की वर्षा होती रही। श्री वर्मा ने बताया कि महोत्सव अंतर्गत 4 फरवरी मंगलवार को भजन गायक प्रीतम सेंधालकर एवं प्रदीप परमार की भजन संध्या होगी। 5 फरवरी बुधवार को पाठ वाचक कपील वैष्णव एवं युवराज धाकड़ द्वारा सुंदरकांड पाठ होगा। 6 फरवरी गुरूवार को भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या होगी। 7 फरवरी शुक्रवार को सायं 4 बजे से महाप्रसादी व भण्डारे का आयोजन किया गया है। संस्था नर नारायण एवं श्रीहरि हर धाम सेवा समिति ने धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
