आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

पानी में परचम फहराया सृष्टि वर्मा ने तीन पदकों से बढ़ाया देवास का मान

देवास। देवास की उभरती हुई तैराक और किंडर स्कूल की प्रतिभावान छात्रा सृष्टि वर्मा ने हाल ही में आयोजित 53वीं एमपी स्टेट एक्वाटिक चैंपियनशिप 2025 में अपनी शानदार प्रतिभा का लोहा मनवाया। खंडवा में 31 मई से 5 जून 2025 तक आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सृष्टि ने 100 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक हासिल किया, वहीं 200 मीटर और 400 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीतकर देवास जिले को गर्व करने का अवसर दिया।
सृष्टि के प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि निरंतर अभ्यास, समर्पण और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उनका यह प्रदर्शन खासकर बालिकाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो खेलों में करियर बनाने की सोच रखती हैं। किंडर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सृष्टि को इस शानदार सफलता पर बधाई दी है। स्कूल ने कहा कि यह जीत न केवल सृष्टि की मेहनत का परिणाम है, बल्कि देवास की खेल प्रतिभाओं की मजबूती का भी प्रतीक है। स्कूल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में सृष्टि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देवास का नाम रोशन करेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों और आयोजकों ने भी सृष्टि के जज्बे और तकनीक की सराहना की। परिजनों ने बताया कि सृष्टि बचपन से ही पानी में गहरी रुचि रखती थीं और पिछले कुछ वर्षों से वह नियमित रूप से तैराकी का प्रशिक्षण ले रही हैं।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...