पार्षद की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने इटावा के स्कूल का किया निरीक्षण और मापदंड के अनुसार की जांच बच्चों के लिए खेलने की जगह नहीं, सुरक्षा से भी खिलवाड़, खतरे में नौनिहाल
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2022/12/004.jpg)
देवास। बीआरसी विनोद कुमार वर्मा ने इटावा स्थित निजी स्कूल का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने मापदंड के अनुसार स्कूल संचालित किया जा रहा है या नहीं इसको लेकर जांच की। इसमें यह पाया गया कि स्कूल में मापदंड के अनुसार खेल मैदान नहीं है इसके अलावा शिक्षकों की डिग्री व क्वालिफिकेशन की जांच की गई और जो स्टाफ है उनकी अंकसूची भी मांगी गई है। इसके अलावा लाइब्रेरी को लेकर भी बीआरसी ने जांच की है। उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 8 के भाजपा पार्षद राजेन्द्र ठाकुर ने 1बिन्दूओं के तहत पत्र व्यवहार करते हुए जानकारी मांगी गई थी जिसमें आरटीई के तहत कितने बच्चे पढ़ रहे हैं, इनको बैठाने के लिए स्कूल में क्या व्यवस्था की गई है, स्कूलों में सुरक्षा के क्या इंतजाम है अग्निशमन यंत्र है या नहीं, बसों की फिटनेस को लेकर आठवीं कक्षा तक से परमिशन है या एनओसी मिली है या नहीं। ड्राइवर कंडक्टर का पूरी तरह से वेरिफिकेशन किया गया या नहीं। कौन सी क्लास में कितने बच्चे बैठते हैं इनके सहित करीब 10 बिंदुओं पर पार्षद ने जांच के साथ ही जानकारी को लेकर आवेदन पत्र दिया था इसके बाद बीआरसी ने किशोर कुमार वर्मा ने इटावा स्थित स्कूल का निरीक्षण किया जिसमें बिंदुओं के आधार पर जांच की गई जिसमें कई मापदंडों पर स्कूल खरा नहीं उतरा जिसमें खेल मैदान नहीं होना पाया गया इसके अलावा अनियमितता अन्य अनियमितता भी पाई गई है।
इस मामले में भाजपा पार्षद राजेन्द्र ठाकुर का कहना है कि उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा स्कूल में पर्याप्त व्यवस्थाओं को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी इसके बाद उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों का आवेदन पत्र देकर जांच की मांग की थी पार्षद का कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री का कहना है कि लोगों को बेहतर शिक्षा दी जाए उसके लिए बेहतर व्यवस्था हो इस दिशा में हम काम कर रहे हैं लोगों की शिकायत के आधार पर हमने जिम्मेदारों को पत्र लिखा था।
वही इस मामले में स्कूल संचालक का कहना है कि जांच दल ने स्कूल को लेकर जांच किए उन्होंने जो भी दस्तावेजों ने जानकारी मांगी थी वह ने उपलब्ध कराई गई है।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2022/12/02.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2022/12/004-1024x584.jpg)