आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में जन्माष्टमी पर्व मनाया 

देवास। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 26 अगस्त 2024 को महाविद्यालय में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व मनाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति  के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि मनीष पारीक, नयन कानूनगो, सदस्य आनंद दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष पारीक ने अपने संबोधन में कहा कि हमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन से बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है कठिन समय में भी जीवन में धैर्य बनाए रखने की शिक्षा हमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन से मिलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन में शीघ्र ही भ्रमण कराया जाएगा। महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्रखर वक्ता डॉ सीमा सोनी द्वारा श्री कृष्ण के जन्म के विषय में एवं उनके जीवन दर्शन के विषय में विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों एवं उपस्थित प्राध्यापकों को जानकारी दी। श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को यथार्थ जीवन से जोड़ते हुए उन्होंने बहुत ही सरल तरीके से बताया कि हम स्वयं श्री कृष्ण के जीवन दर्शन को अपने जीवन में चरितार्थ कैसे करें विषय पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ जया गुरनानी द्वारा श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न अवसरों को भजनों के माध्यम से सभी उपस्थित प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया।

डॉ बीएस जाधव के द्वारा श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित एक विशेष कथा के माध्यम से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपीएस राणा के द्वारा भी इस अवसर पर सभी को संबोधित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ आर के मराठा डॉ विद्या महेश्वरी डॉ मनोज मालवीय, डॉ प्रीति मालवीय, डॉ आराधना डिकुना, डॉ जरीना लोहावाला, डॉ ममता झाला अन्य प्राध्यापकगण एवं एन सीसी और एनएसएस के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ संजय सिंह बरोनिया सहित समस्त प्राध्यापक एवं सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संदीप सिंह नागर ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ संजय गाडगे ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...