पूजा अर्चना और 101 मीटर की चुनरी ओढ़ाकर मां नर्मदा जन्मोत्सव मनाया
देवास। मां क्षिप्रा की पावन नगरी में मां नर्मदा का जन्मोत्सव मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति एवं पंचतत्व फाउंडेशन के द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। प्रति वर्ष किए जाने वाले इस आयोजन में पंडित शील कुमार पाठक, पंडित कमल बैरागी और मंदिर पुजारी पंडित कार्तिक बैरागी के द्वारा मां नर्मदा मां क्षिप्रा का पूजन एवं दुग्ध अभिषेक, पंचामृत अभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा करवाया गया और मां को 101 मीटर की चुनरी ओढ़ाई गई और हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। मां क्षिप्रा मैया के जल को स्वच्छ और निर्मल रखने का भी आव्हान किया गया। कन्याओं के पैर धुलाकर उनकी पूजा की गई। नदी घाट से नाव में सभी क्षिप्रा भक्त गण द्वारा मां क्षिप्रा मैया और माँ नर्मदा मैया को 101 मीटर कि चुनरी ओढ़ाई गई और माँ क्षिप्रा माँ नर्मदा मैया कि आरती की गई एंव प्रसादी के रूप में हलवे के प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राजेश बराना प्रजापति द्वारा मंदिर के पुजारी कार्तिक बैरागी, शील कुमार पाठक, कमल बैरागी एंव क्षिप्रा नदी पर सेवा देने वाले नाव चालक दिलीप कहार का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीमति उषा जोशी, संध्या व्यास, संदीप प्रधान, कमल जोशी, मुकेश जाटव, सैयद सादिक अली, रमेश सोलंकी, श्रीमती पूर्णिमा देवलेकर,विनोद पांचाल, भागवंता बाई शर्मा, कलावती सोनी, सुगनबाई, अनिता सोनी, बेला सोनी, रेखा बाई, ज्योति चौहान आदि मौजूद थे।