आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश
पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत ने भारत माता कि जय के साथ हेमू कालानी की जयंती मनाई

देवास। देश की शहादत में योगदान देने वाले युवा क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालानी की 102 जयंती रविवार को सादगी से मनाई गई। इस अवसर पर पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत द्वारा हेमू कालानी की प्रतिमा स्थल उज्जैन रोड, हेमू कालानी चौराहे पर एक कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें समाज अध्यक्ष अनिल पंजवानी, समाज के वरिष्ठ मनोज राजानी, संरक्षक विष्णु तलरेजा, कन्हैयालाल सेनानी, सहित समाज के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी, सदस्य एवं देश भक्तों, माल्यार्पण अर्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित किये । भारत माता की जय, अमर शहीद हेमू कालानी अमर रहे के नारों के साथ हेमू कालानी की देश हित दी गई शहादत को याद किया और युवा क्रांतिकारी हेमू कालानी की जयंती सादगीपूर्ण मनाई । उपरोक्त जानकारी खुबचंद मनवानी द्वारा दी गई ।
