आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

पूर्व ट्रस्ट अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी का कार्यकाल पूर्ण होंने पर किया सम्मान

देवास। श्री गुरु टेकचंद सामाजिक एवम धार्मिक ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी राजश्री मैचिंग सेन्टर विगत 50 वर्षो से आप कपड़ा व्वसाय में कार्य रत रहे एवं देवास ट्रस्ट में विगत 6 वर्षों से अध्यक्ष पद पर रहकर समाज की सेवा की। समाज को नई ऊंचाई पर ले गए। आपके कार्यकाल मे धर्मशाला में 4 कमरे, एवम नीचे  बरामदा बनाया गया। पूर्व मै आप के द्वारा धर्मशाला में शिव मंदिर का निर्माण भी करवाया गया है। आपके विगत 6  वर्षो के सामाजिक एकता के प्रयास से ही आने देवास समाज में इस बार अध्यक्ष एवम नई कार्यकारणी का निर्विरोध मनोनयन हो सका है। कार्य से निवृत् होने से  उनके पुत्रों द्वारा  सेवा  निवृति  पर सम्मान समारोह आयोजित  किया गया। सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर एवम गुरु महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके पश्चात सत्यनारायण के बेटे बहु एवं पोते पोतियों द्वरा डांस की प्रस्तुति दी गई एवम सत्यनारायण के जीवन पर डाक्यूमेंटरी फिल्म दिखाई गई। जिसमें बचपन से लेकर अभी तक का सफर दिखाया गया। ट्रस्ट की नई कार्य कारणी, ट्रस्ट संरक्षक दिलीप परमार, दीपचन्द मेहता, रामेश्वर सोलंकी  द्वारा  श्री सोलंकी का साफा बांधकर, प्रशस्तिपत्र प्रदान कर ,शॉल, उपहार एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। समाज के मनोहर माहेश्वरी रेहटी से मध्यप्रदेश सिलाई कला बोर्ड के अध्यक्ष, मोहनलाल चौहान  अध्यक्ष ट्रस्ट कड़छा, सचिव नरेंद्र पडि़यार, हीरालाल , सुभाष गोयल, राजेश जाधव,रूपकिशोर सोलंकी, गोपाल, मुकेश सोलंकी देवास, सुनील महेश्वरी पूर्व सिलाई कला बोर्ड अध्यक्ष, उज्जैन समाज से अशोक सोलंकी, हीरालाल सोलंकी, प्रवीन चौहान, सुनील नायक, सत्यनारायण परिहार, राकेश सोलंकी, प्रीतेश् सोलंकी, मुकेश  सोनगरा, संतोष गोयल ,इंदौर समाज  से गिरधारीलाल परमार, कृष्णा परमार, रोहित सोलंकी,  महेश् सोलंकी,  अमित चौहान, धनराज माहेश्वरी, प्रदीप सिसोदिया, समाज के पत्रकार सुरेश परमार, राधे परिहार, जितेंद्र नायक, सोनकच्छ समाज से बाबूलाल परमार, दामोदर सोलंकी, देवास समाज के वरिष्ठों द्वारा, चामुंडा संस्था  प्रमुख रामेश्वर जलोदिया और साथी, देवास लोक सभा सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी  , बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं भगवान सिंह चावड़ा  के साथ ही अन्य गनमान्यों द्वारा, स्वागत किया गया । अनिल नायक एव अजय सोलंकी  द्वारा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई।  कार्यक्रम का संचालन भूमि, सोलंकी एवं स्वाति चौहान ने किया। पश्चात भोजन प्रसादी ग्रहण की गई।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...