![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-14-at-08.57.35_3c8b1b39.jpg)
देवास। रविवार 13 अक्टूबर को विजय नगर प्रज्ञापीठ परिसर में पेन्शनर संघ एवं गायत्री परिवार का दशहरा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी ने बधाई शुभकामनाएं देकर एक दूसरे के मंगल की कामना की। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक, पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष एवं गायत्री परिवार निष्ठावान वरिष्ठ परिजन देवीशंकर तिवारी का जन्म दिन हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया। दुर्गा दीदी ने तिवारी दम्पत्ति को मंगल तिलक कर पुष्पहार से अभिनंदन करते हुए उनके सुदीर्घ, स्वस्थ, सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पेंशनर संघ के संरक्षक मार्गदर्शक एम. एल. मालवीय देवड़ा, महेश आचार्य,जिला सचिव अरविंद शर्मा, अरुण शैव्य, लक्ष्मीनारायण मोहरी, अनिल नागर, कान्तिलाल पटेल, एम एल सोलंकी,विजेन्द्र सिंह बैस, विक्रम सिंह चौहान, ज्ञान देव बोडखे, सुभाष धोटे, राकेश खींची, आदित्य यादव, उर्मिला बैस सहित पेंशनर संघ के पदाधिकारियों सहित मिशन के अनेक परिजनों में गायत्री मंत्र का दुपट्टा ओढ़ाकर एवं पुष्प वर्षा कर श्री तिवारी के मंगलमय जीवन की कामना की। अरविन्द शर्मा ने गायत्री परिवार का आभार व्यक्त किया एवं देवी शंकर तिवारी ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)