प्रगति एथलेटिक्स क्लब द्वारा आयोजित 33 में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन
देवास। प्रगति एथलेटिक्स क्लब एवं देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 33 वा ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया गया था। इसमें मुख्यतः सॉफ्टबॉल एथलेटिक्स एवं क्रिकेट के साथ ही फिजिकल फिटनेस के शिविर लगाए गए थे समापन अवसर के मुख्य अतिथि गजरा गियर्स के वाइस प्रेसिडेट श्री अमिताभ जी तिवारी कार्यक्रम की विशेष अतिथि चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष राठी, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप सिंह सिसोदिया एवं जिला खेल अधिकारी हेमंत सुबीर व क्लब के अध्यक्ष मनोज राजानी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संचालक अनिल श्रीवास्तव, सचिव राजीव श्रीवास्तव, डीसीबी बैंक के मैनेजर मुकेश श्रीवास्तव, शिवांश निगम कुंदन सिंह चौहान, योगेश द्विवेदी, शिवनारायण टांडी, भरत वर्मा, किरण बाला टांडी, सुनील वर्मा, मनीष जैन, दिनेश चौहान, जाकिर उल्लाह, संतोष मोदी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रितिका मोदी एवं विक्रम अवॉर्डी रागिनी चौहान आदि ने किया। स्वागत भाषण मनोज राजानी ने दिया। अतिथियों द्वारा सॉफ्टबॉल खेल में प्रियांशी चौधरी, मनन श्रीवास्तव, अथर्व शर्मा, देव चौधरी, अंकित ठाकुर, पुष्प मोदी, अबीर श्रीवास्तव, अनन्य भाट, बेबी सिंह, आभा बैरागी, जानवी मोदी, क्रिकेट से प्रिंस सिंह, सोहेल खान, आनंद एवं शिवम एथलेटिक्स में खुशबू प्रजापति, हर्षिता मकवाना, श्रुति राणावत, अंशिका जैन, पुष्पा ठाकुर, कृष्णा प्रजापति, अरुण गोयल, किरण कलीसिया, प्रिया बकावले आदि खिलाड़ियों को टी-शर्ट एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। अमिताभ तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रगति क्रिकेट क्लब के संचालक अनिल श्रीवास्तव एवं राजीव श्रीवास्तव ने देवास को कई अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी दिए हैं एवं प्रदेश के सर्वाेच्च खेल अलंकरण की बात की जाए तो देवास को सर्वप्रथम अवार्ड दिलाने वाली संस्था जिसने वर्ष 2007 में डॉक्टर ज्योत्सना रावत को एकलव्य अवॉर्ड एवं वर्ष 2010 में आरती सेन को एकलव्य अवार्ड एवं वर्ष 2022 में रागिनी चौहान को विक्रम अवार्ड दिलाएं है। साथ ही चाइना में होने वाली एशियाई गेम्स के लिए डॉक्टर देविका चौधरी का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। इनकी उपलब्धि पर अनिल श्रीवास्तव एवं राजीव श्रीवास्तव के अथक मेहनत एवं प्रयास ही है जो निरंतर खेल के लिए समर्पित होकर बच्चों के पढ़ाई एवं खेल के सामंजस्य को बनाए रखें। मुझे गर्व है कि संस्था के सभी खिलाड़ी खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। यहां के अधिकतर खिलाड़ी सरकारी विभागों में इंजीनियरिंग विभागों में और डॉक्टर बनकर इस प्रगति क्लब के साथ-साथ देवास शहर का नाम भी रोशन कर रहे हैं। मैं क्लब के सभी सदस्यों को अपनी और से शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि मनीष राठी ने बताया कि वर्ष 2000 में जब देवास को सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चौंपियनशिप का दायित्व मिला था जब यहां पर ग्राउंड उपलब्ध नहीं था। आईटीआई के इस ग्राउंड को क्लब के खिलाड़ियों एवं सदस्यों ने मिलकर देवास शहर को एक नई सौगात दी और मनोज राजानी जब प्राधिकरण अध्यक्ष बने तो उन्होंने सबसे पहले स्टेडियम के लिए शासन और प्रशासन से मिलकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में स्टेडियम की सौगात देवास शहर को दी। प्रगति क्लब जब से लेकर आज तक इस स्टेडियम को जीवित रखे हुआ है। मुझे खुशी होती है कि यह स्टेडियम खिलाड़ियों से भरा पूरा रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदीप सिंह सिसोदिया बोरखेड़ा दरबार ने कहा कि मैं पिछले 33 वर्षों से क्लब से जुड़ा हुआ हूं एवं कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता देवास शहर में अनिल श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव द्वारा देवास में कराई गई है और आज भी यदि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता की बात आती है तो पूरे भारतवर्ष में देवास शहर के आयोजनों की मिसाल दी जाती है। इसके लिए देवास का गौरव प्रगति एथलेटिक क्लब है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भरत वर्मा ने किया एवं आभार अनिल श्रीवास्तव ने माना।