आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

प्रगति एथलेटिक्स क्लब पर सम्मान एवं टी-शर्ट  वितरण कार्यक्रम संपन्न 

देवास। प्रगति एथलेटिक्स एवं देवास जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिशा रेड्डी के खेलो इंडिया में सिल्वर मेडल लाने पर सम्मान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई साथ ही सॉफ्टबॉल एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के खिलाडि़यों को टी-शर्ट  वितरित की गई। इस अवसर पर पार्षद राहुल पवार, कुमेर सिंह, अनिल श्रीवास्तव राजीव श्रीवास्तव जितेंद्र गोस्वामी विक्रम अवार्डी रागिनी चौहान पवन यादव निरंजन यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पार्षद राहुल पवार द्वारा अपना उद्बोधन में कहा कि प्रगति एथलेटिक्स क्लब द्वारा खेल के क्षेत्र में हो या अन्य किसी क्षेत्र में श्रेष्ठ व्यक्तियों का या अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाडि़यों का सम्मान सदैव करता आया है इसी श्रृंखला में आज खेलो इंडिया में सिल्वर मेडल लाने पर दिशा रेड्डी का सम्मान एवं उनके अभिभावक विशाल रेड्डी का भी सम्मान किया गया। इसके लिए में अनिल श्रीवास्तव को धन्यवाद व्यापित करता हूं कि इस गरिमामय कार्यक्रम में मुझे बुलाया दिशा रेड्डी ने अपने अनुभव में कहा कि मैं पिछले 15 वर्षों से कराटे प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हूं और न जाने कितना ही पैसा में खर्च कर चुकी है पर मैंने हिम्मत नहीं हारी एवं उसका परिणाम है कि आज मैं खेलो इंडिया में मेडल लेकर लाने में सफल हो सकी हूँ। इसके पूर्व में भी में नेशनल गेम्स में मेडल लेकर आई थी जिसके वजह में शासन द्वारा मुझे 500000 पुरस्कार दिया गया था मेरी शुरुआत भी इसी ग्राउंड से हुई है। जहां मैं सॉफ्टबॉल  और एथलेटिक्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया बच्चों को बताया कि आपके जो कोच है वह उच्च स्तर के है। अतः आपको इनका सम्मान करते हुए उनकी बातों का अनुसरण करना चाहिए यहां से भी कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं और अवार्ड भी मिल चुके हैं तो आप सदैव मेहनत करते रहे एक न एक दिन आपको भी मुकाम मिलेगा इस अवसर पर यूनिवर्सिटी में अच्छा प्रदर्शन करने पर मानसी राठौर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नवीन कुमार, पुष्प मोदी, सोनाली कुशवाह, परी सिंह, अथर्व शर्मा, मनन श्रीवास्तव आदि का भी स्वागत गया। कार्यक्रम संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया एवं आभार कुमेर सिंह ने माना।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...