आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासमध्यप्रदेश
प्रथम नगर आगमन पर जन अभियान परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष का परामर्शदाताओं ने किया स्वागत

देवास। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद देवास में दो दिवसीय नवांकुर प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर का प्रथम देवास नगर आगमन हुआ। इस अवसर पर संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक सचिन शिम्पी के नेतृत्व में सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता देवास सदस्यों द्वारा श्री राम मंदिर स्मृति चिन्ह भेट करके स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक नीलम सोनी देवास, राजेश सिसोदिया टोंकखुर्द, प्रफुल पाठक बागली,नीरज दिवेदी कन्नौद, मानसिंग मालवीय सोनकच्छ ब्लॉक, परामर्शदाता केपी सिंह राजपूत, देवेंद्र धाकड़, पूजा बैरागी, अनुपमा गोर, समाजसेवी दिलीप पाटीदार बरोठा, गोपाल गोशाला के संचालक श्याम सिंह ,नीरज बैरागी, रुचिता नागर आदि उपस्थित रहे।
