आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

प्रदीप ठाकुर बने चैंपियन ऑफ चैंपियन मि. वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डर

देवास। कार्तिक मेला ग्राउंड उज्जैन में 1 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई वेस्टर्न इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में देवास जिले के प्रदीप ठाकुर ने मिस्टर वेस्टर्न इंडिया का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था।जिसमें महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, विदर्भ और मध्यप्रदेश के करीब 450 से अधिक बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न केटेगरी और वजन श्रेणियों के विजेताओं के बीच मिस्टर वेस्टर्न इंडिया के खिताब की कड़ी टक्कर हुई, जिसमें प्रदीप ठाकुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह खिताब अपने नाम किया। ठाकुर को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में बेस्ट पोज़र का खिताब भोपाल के अल्ताफ सुल्तान ने जीता, बेस्ट मस्कुलर मेन का टाइटल भोपाल के हाशिम अली को मिला। सभी विजेताओं को ट्रॉफी और नगद पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।निर्णायक के रूप में चेतन पठारे, अतिन तिवारी, प्रेम सिंह यादव, शैलेन्द्र व्यास, जितेंद्र सिंह कुशवाह, समीर व्यास, रेहान शेख, अमित कनोजिया, कुलदीप त्रिवेदी और मक़बूल वारसी ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर देवास जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अकबर शेख (अज्जू),चंद्रपाल सिंह सोलंकी(छोटू),खुमान सिंह बैस, खालिकशेख (चाचा), वीरेंद्र सिंह ठाकुर, चेतन राठौड़,चेयरमैन जितेंद्र सिंह पंवार,अध्यक्ष रेहान शेख,  सचिव मनदीप सिंह पंवार,कोषाध्यक्ष रोहन वर्मा  ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। 

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...