
देवास। जिले के प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय श्री कृ. प. शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय देवास में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत युवा जागरुकता अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत क्षेत्रीय पीएमआईएस दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसपीएस राणा ने की। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के पश्चात महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ मनोज मालवीय के द्वारा विद्यार्थियों मैं इस योजना की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों पंजीकरण एवं आवेदन करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा इस योजना की अहर्ताओ के बारे में बताया गया। संयोजक डॉ बी एस जाधव द्वारा विद्यार्थियों को एक बार मिलने वाली 6000 रु. की वित्तीय सहायता एवं हर माह 5000 रु.मिलने वाली वित्तीय सहायता के बारे में बताया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ एस पी एस राणा ने विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना में सभी पात्र विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाए ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इससे लाभान्वित हो सकें। इसी के साथ स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रो ललिता गोरे द्वारा विज्ञान दिवस का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर लीना दुबे रही। उन्होंने डॉक्टर सी वी रमन के जीवन एवं विज्ञान दिवस पर अपना उद्बोधन दिया। इसी कड़ी में नगर निगम देवास के साथ मिलकर महाविद्यालय एवं देवास शहर को स्वच्छता मैं नंबर वन बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया एवं वृहद स्तर पर फीडबैक फॉर्म भरवा गए। कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान की प्रति जागरूकता के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। पूर्व में आयोजित गणित दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण डॉ प्रीति मालवीय,डॉ शशि सोलंकी सहित मंचासीन प्रबुद्ध जनों द्वारा किया गया। सभी कार्यक्रमों में महाविद्यालय के संपूर्ण स्टाफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज मालवीय द्वारा किया गया एवं आभार डॉ संजय गाडगे द्वारा किया गया।
