
देवास। पुलिस लाइन स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को प्रेस 11 ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन स्पर्धा के चार लीग मुकाबले 8 टीमों के बीच खेले गए। पहला मैच सीए 11 और डाक्टरों 11 की टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सीए 11 ने जीत दर्ज की। दूसरे मैच में एमआर 11 ने सिंग 11 इलेवन को पराजित किया। स्पर्धा का तीसरा मैच पुलिस 11 और राजस्व(पटवारी) 11 की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें पुलिस 11 ने जीत दर्ज की। शनिवार का अंतिम लीग मुकाबला पत्रकार 11 और लिपिक(कलेक्ट्रेट) 11 के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पत्रकार 11 ने जीत दर्ज की। इस प्रकार प्रथम दिन खेले गए चार मुकाबलों की विजेता टीमों ने सेमीफायनल में स्थान पक्का किया। दूसरे दिन सुबह पहला सेमीफायनल पुलिस 11 और सीए 11 के बीच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में पत्रकार 11 और एमआर 11 आमने सामने होंगे। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें फायनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी। शनिवार प्रथम को खेले गए विभिन्न मुकाबलों में बतौर अतिथि रक्षित निरीक्षक रंजीत ठाकुर, शुभम चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित शहर के समस्त पत्रकार साथी उपस्थित रहकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उक्त जानकारी जितेंद्र शर्मा द्वारा दी गई।

